होटल वह जगह होती है जहा आपको रहने के लिए कमरा,खाने के लिए खाना और बाकि सुविधा मिलती है होटल का पहला काम पराए शहर मै मुशाफिर को रिहाइश उपलब्ध करना है यहाँ आपको रहने खाने के अलावा टीवी,फ्रिज,वीईफाई जैसी सुविधाएं भी मिलती है हालाँकि हर जगह ये जरूरी नही है कुछ सस्ते होटल इन सुविधाओं के बगैर भी होते है रूम सर्विस का सिस्टम आपको अपने कमरे मै ही सारी चीजे उपलब्ध करवाता है खाना होटल की पर्सनल किचन से परोसा जाता है बड़े होटलो का अपना पर्सनल रेस्टोरेंट भी होता है.
Where the facilities of sleeping accommodation,food and beverage service available and guest/client pay the rent for staying day/night in the room and for talking those facilities is called hotel.
or या
घर से बहार जाने के बाद जहा हमें घर जैसे सुविधा मिलती है उसको होटल कहते है
Hotel is a home away from home.
Motel मोटल
मोटल,होटल का छोटा भाई है ये शब्द मोटर और होटल से मिल कर बना है ,मोटल का सिस्टम मुखयत: हाईवे पर होता है इनका काम उन मुसाफिरों को रात रुकने का जरिया उपलब्ध करना है जो लम्बे सफर पर निकलते है और रत मई ड्राइव नही करना चाहते है ज्यादातर मोटल सड़क के किनारे होते है जहा कमरे के साथ ही ओपन पार्किंग स्पेस भी होता है मोटल मैं होटल जैसे सुविधाएं नही होते है.
Motel is the hotels little brother.These words are made up of motor and Hotel.The motel system is mainly on the highway. There job is to provide the means of waiting for the night to those travelers who have gone on long journeys and do not want to drive in the night.Most motels are on the side of the road, where there is open parking space along with the room.Not all amenities like hotel in the motel are often used.
Resort रिसोर्ट
ये लग्जरी आइटम है रिसोर्ट टूरिस्ट प्लेस पर होते है ये रिलेक्स करने के लिए जाने वाली जगह है यहाँ आप लम्बा - चौडा प्लान बनाकर ऑफिस या बिज़नेस से छुट्टिया लेकर मौज मस्ती करने जाते है रिसोर्ट मई आपको उम्दा खान पान से लेकर स्पोर्ट्स,एंटरटेनमेंट जैसे तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराये जाती है चाहे स्विमिंग पूल हो या स्पा. रिसोर्ट आपकी तमाम सुख सुविधाओं का ख्याल रखता है और आपको जिंदगी की भागदौड़ को,तनाव को कुछ दिनों के लिए भुलाने मई मदद करता है.
Resort is a place used for vacation,relaxation or as a daytime get way. While this can be a single structure such as a hotel,it also can be a whole Iceland or a ship at sea. One of the most look-for aspects of a resort is that visitor are freed from most daily errands,which are typically taken care of by the facility's staff.Numerous activities are usually presented at Resort,as well as messages,males,live entertainment and cosmetic treatments.
Floatels फ़्लोटल्स
फ़्लोटल्स वे होटल होते है जो पानी पर होते है जैसे हाउस बोटस और पानी पर लक्जरी होटल 'CRUISES'के रूप मे जाना जाता है
Floatels are the hotels which are on water body like houseboat- over the lakes and on back waters,and luxury hotel on water known as'CRUISES'.
Transit Hotel
ट्रांजिट होटल उसे कहते है जो हवाई अड्डे या ट्रैन टर्मिनल के आस पास स्तिथ होते है जहा मेहमान कुछ घंटो तक रहते है
Transit hotel- these are deluxe to luxury hotels which are located in the Airport,around airport or Train Terminals, where the guest are stay of few hours to board connecting flights/trains etc.
Lodges
लॉज वे होते है जो केवल कमरे और बिस्तर प्रदान करते है जो बहुत ही उचित है ये ज्यादातर बस स्टेशन और ट्रैन स्टेशन के पास स्तिथ होते है
Lodges are the hotel which provides basic accommodation of room/bed only,which are very reasonable.These are mostly located by the bus station and train station.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
ज्यादा जानकारी के लिए कमेंट करे।