सोमवार, 12 नवंबर 2018

वज्रदंती


                   
वज्रदंती उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पाया जाता है। हैरानी की बात ये है कि उत्तराखंड में इस बहुमूल्य औषधि के होने के बाद भी कभी इस तरफ लोगों का ध्यान नहीं जाता।इसके बाद भी आज तक इसके विकास और खेती के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।  उत्तराखंड में अनेक रोगों की एक दवा है, जिसका विस्तार करना बेहद जरूरी है और ये खत्म हुआ तो, दुनिया से एक अमूल्य औषधि खत्म हो जाएगी। अक्सर कई बार हमारे दातों की सही रुप से देखभाल नही करने से हमारे दातों सबंधी कई तरह की समस्या पैदा हो जाती है। जिसके लिए हम एक ऐसे वज्रदंती पौधे का इस्तेमाल कर सकते है जो हमारे दातों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
वज्र दंती हमारी शरीर मे ना सिर्फ दांतो संबधी प्रोब्लम को दूर करने मे उपयोगी होता है बल्कि यह शरीर मे होने वाली कई तरह की परेशानी को दूर करने मे भी उपयोगी हो सकता है। जैसे की सांस संबधी बीमारी,खांसी की परेशानी जोडों मे दर्द की परेशानी यह पौधा हमारे शरीर मे जड़ी बूटियों की तरह से काम करने मे काफी उपयोगी माना गया है।

 इसका उपयोग आपके शरीर मे फायदा किस तरह से करता है।

अगर आप इसका काढ़ा बनाकर पीतें है तो यह आपके शरीर के लिए काफी उपयोगी होगा। इसके ताजे पत्तों को लेकर उन्हे सुखाकर कटोरे मे पानी मे डाल कर काढ़ा बना लें। और उसे छान लें। इसके बाद दिन मे दो बार इसका यूज करने से ये आपके बुखार मे काफी उपयोगी होगा।अगर आपके मसूडो या दांतो से खून आ रहा है। दांतो मे सेंसिटाईजेसन की प्रोब्लम है या फिर दांतों मे कैविटी है तो आपके लिए व्रजदंती का पौधा काफी उपयोगी होगा।इसकी जड़ं से तैयार जड़ीबूटी से कुल्ला करने से यह समस्याएं खत्म हो जाती है। और आप वज्र दंती के पत्तों या जड़ का पाउडर बनाकर उसे दंतमंजन की तरह से यूज कर सकते है। ये आपके लिए काफी उपयोगी होगा। व्रजदंती की पत्तियों का पेस्ट बनाकर आपके घावों सबंधी प्रोब्लम को दूर करने मे काफी उपयोगी होगा। और आपके दर्द मे भी राहत का काम करेगा। और सूजन सबंधी प्रोब्लम को भी दूर करेगा। इसके अलावा  ये आपके बालों के लिए भी काफी उपयोगी होगा। इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर सिर पर लगाने से यह आपके बालों के लिए काफी उपयोगी होगा। यह आपके बालों की ग्रोथ तो बढ़ाएगा ही साथ ही आपकी फटी एडियों से निजात दिलाने मे भी काफी उपयोगी होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


ज्यादा जानकारी के लिए कमेंट करे।